अकाय क्रिकेट अकादमी ने 11 रन से जीता फाइनल मैच
निंबाहेड़ा, 19 मई 2025
निंबाहेड़ा में रविवार को जे.के. सीमेंट वर्क्स के तत्वावधान में आयोजित त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला का फाइनल मुकाबला जे.के. क्रिकेट ग्राउंड निंबाहेड़ा पर अकाय क्रिकेट अकादमी और आर्यावर्त क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। मुकाबला बेहद रोचक रहा जिसे अकाय क्रिकेट अकादमी ने आखिरी ओवर में 11 रन से जीता।
मुकाबले में आर्यावर्त क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले अकाय क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अकाय क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यश धाकड़ के शानदार 86 रन एवं आशीष टॉक के 46 रनों की मदद से आर्यावर्त क्रिकेट क्लब को 187 रन का लक्ष्य दिया।
जवाबी पारी में आर्यावर्त क्रिकेट क्लब की टीम 176 रन ही बना पाई। आर्यावर्त क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक 81 रन आदित्य ने बनाए। अकाय क्रिकेट अकादमी की ओर से पार्थ मंशानी ने तीन एवं यश धाकड़ ने दो विकेट लिए।
पुरस्कार वितरण
फाइनल मैच में यश धाकड़ 86 रन और दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे, वहीं टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज आशीष टॉक रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अतुल टॉक घोषित किए गए। टूर्नामेंट में अंपायरिंग का कार्य राजस्थान क्रिकेट संघ के अंपायर अनुराग संत एवं किशन शर्मा ने किया।
समापन समारोह
जे.के. सीमेंट के प्रबंधक श्री संथना मरीअप्पन ने समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को मैदान में जज्बे के साथ खेलने एवं मैदान के बाहर मित्रता का संदेश देने के लिए सराहा। इस प्रतियोगिता में तीसरी टीम जे.के. सीमेंट वर्क्स निंबाहेड़ा की थी।