15 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

अतिक्रमण की आड़ में प्रशासन की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से आमजन में भारी रोष, ठेला व्यवसाई ने खाया ज़हर

नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा की जा रही कठोर कार्रवाई से आम जनता में गहरा असंतोष व्याप्त है। विशेष रूप से ठेला व्यवसाइयों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार से वे मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हो चुके हैं। बुधवार को इसी प्रशासनिक उत्पीड़न से त्रस्त होकर ठेला व्यवसाई देवीलाल तेली ने ज़हर खा लिया, जिन्हें साथी ठेला व्यवसाइयों ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में उदयपुर रेफर किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराजगी, प्रशासन को चेताया

घटना की सूचना मिलते ही नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला चिकित्सालय पहुंचा। इस दौरान निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद रोमी पोरवाल, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, रमेशचंद्र तेली, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्रसिंह जादौन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, नितेश आंजना, विकास धाकड़, संजय उपाध्याय, आशुतोष टांक सहित कई कांग्रेसजन एवं आमजन अस्पताल पहुंचे।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने ठेला व्यवसाई देवीलाल तेली के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों से चर्चा की। उन्होंने तेली के परिवारजनों और अन्य ठेला व्यवसायियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।

प्रशासन की दमनकारी नीति के विरुद्ध कांग्रेस का विरोध

इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की आड़ में गरीब और छोटे व्यापारियों को निशाना बना रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कांग्रेस शासित नगरपालिका बोर्ड ने ठेला व्यवसाइयों की सहमति से बस स्टैंड परिसर में एक प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया था, जिससे वे व्यवस्थित रूप से व्यापार कर सकें। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद वर्तमान सरकार ने इन्हें पुनः अतिक्रमण करने को मजबूर किया और अब उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

राईवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा गरीब तबके के लोगों के साथ यह अन्याय नहीं रोका गया, तो कांग्रेस पार्टी ठेला व्यवसाइयों के समर्थन में बड़ा आंदोलन करेगी।

जनता में आक्रोश, देवीलाल के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

बड़ी संख्या में आमजन, ठेला व्यवसाई और कांग्रेस कार्यकर्ता चिकित्सालय पहुंचे और देवीलाल तेली के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles