छोटीसादड़ी : यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 34वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर राजीव जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
अतिथि व अध्यक्ष द्वारा श्रद्धांजलि
प्राचार्य डॉ. दीपक मंडेला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के मार्तंड राव मराठा और कार्यक्रम अध्यक्ष अकैडमी डायरेक्टर डॉ. जगन्नाथ सोलंकी रहे। उन्होंने राजीव गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुख्य अतिथि मराठा ने कहा कि राजीव गांधी जी एक महान पुरुष थे, जिन्होंने सबसे अधिक बहुमत वाली सरकार बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रभावी कदम उठाए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में विकास व आदर्शों का स्मरण
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजीव गांधी जी एक महान नेता थे, जिन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर हमें उनके जीवन और कार्यों को स्मरण कर उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। डॉ. सोलंकी ने यह भी कहा कि राजीव जी ने अपनी सरकार में विपक्ष के नेताओं को भी साथ लेकर देशहित में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ
इस अवसर पर छात्रा पूजा प्रजापत ने देशभक्ति एकल गीत प्रस्तुत किया। वहीं विद्या कुमावत, वंशिता पाटीदार और रशीदा बोहरा ने राजीव गांधी जी के जीवन पर भाषण दिए।
शहीदों को श्रद्धांजलि
इस दौरान, भारत में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थितजनों ने उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।
उपस्थिति व संचालन
कार्यक्रम में व्याख्याता राहुल जोशी, अजय कुमार यादव, भगवानलाल कामड़, मनीष बैरागी, नसरीन आरा, सपना बेस, गोविंद रजक, काजल पंवार, चौथमल, नितेश सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।