निंबाहेड़ा: शिक्षा (इल्म) सामाजिक बुराइयों को दूर करने और बेहतर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। यह व्यक्तिगत, सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी प्रगति की आधारशिला है। बिना शिक्षा के इंसान का सर्वांगीण विकास अधूरा रह जाता है। यह बात राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को निंबाहेड़ा के कुसुम गार्डन में आयोजित रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी के टेलेंट अवार्ड समारोह में कही।
प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और डिप्लोमा परीक्षाओं में 70% से अधिक अंक लाने वाले मुस्लिम समाज के छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आईआईटी में चयनित इलियास खान को “शान ए शहर” अवार्ड और “मैकश अजमेरी उर्दू अवार्ड” से हाजी एजाज अहमद को सम्मानित किया गया।
समाज में शिक्षा पर जोर
पूर्व मंत्री आंजना ने कहा कि समाज को शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची बंद कर बच्चों की बेहतर शिक्षा और भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मंच पर मौजूद गणमान्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अब्दुल कादिर (डायरेक्टर, शाहीन ग्रुप, कर्नाटक) ने की। इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, सईद अहमद (राब्ता फाउंडेशन, पुणे), डॉ. वसीम खान (चेयरमैन, आरएनटी ग्रुप कॉलेज, कपासन) समेत कई शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मान और संचालन
समारोह में अतिथियों का साफा बांधकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फारूक और सिराज अहमद ने किया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और नगरवासी उपस्थित रहे।