उदयलाल आंजना ने एक साथ पांच स्वराज ट्रैक्टर खरीदने पर लोकेश टांक को दी बधाई
निंबाहेड़ा: राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने स्थित पारख ट्रैक्टर शोरूम पर आयोजित समारोह में कहा कि व्यवसायिक वर्ग से जुड़े कार्यों के लिए ट्रैक्टर एक अत्यंत उपयोगी साधन है।
लोकेश टांक को दी शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री आंजना ने निंबाहेड़ा निवासी व्यवसाई लोकेश टांक द्वारा एक साथ पांच स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर क्रय करने पर उन्हें बधाई दी और चाबियां सौंपीं। साथ ही मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया।
समारोह में अतिथियों का स्वागत
इस मौके पर पारख ट्रैक्टर शोरूम पहुंचने पर शोरूम संचालक राजेश पारख, मुकेश पारख, एरिया मैनेजर (महिंद्रा फाइनेंस) नरेश गोस्वामी, आईसीआईसीआई बैंक प्रतिनिधि तरुण नलवाया ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रवि प्रकाश सोनी, फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख, पंचायत प्रशासक भोपराज टांक सहित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अनेक लोग रहे उपस्थित
समारोह में दीपक सारस्वत, प्रवीण नलवाया, प्रदीप मदानिया, समरथ रैगर, मुरली चारण, सूरज सिंह, राकेश सिंह और आशुतोष टांक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।