निंबाहेड़ा, 04 जुलाई 2025:
राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को सुबह निंबाहेड़ा के पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय में हज से लौटे हाजी शब्बीर गौरी का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने गुलपोशी कर और मिठाई खिलाकर उन्हें हज यात्रा की दिली मुबारकबाद दी।
“आपकी इबादत कुबूल हो” — उदयलाल आंजना
पूर्व मंत्री आंजना ने हाजी शब्बीर गौरी को बधाई देते हुए कहा,
“अल्लाह आपकी की गई सभी इबादतों और दुआओं को कुबूल करे। भविष्य में भी आप नेकी और सेवा के रास्ते पर चलते रहें।”
उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग इन दिनों अपनी-अपनी पवित्र यात्राओं से लौट रहे हैं, जैसे:
- हिंदू धर्मालंबी — चारधाम यात्रा
- सिख धर्मालंबी — उत्तराखंड व हिमाचल के पवित्र गुरुद्वारे
उन्होंने सभी को सकुशल वापसी पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इसे भारत की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बताया।
कांग्रेस नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर कई कांग्रेसजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने हाजी शब्बीर गौरी को बधाई दी:
- पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रवि प्रकाश सोनी
- विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना
- पालिका के पूर्व पार्षद राजेश सांड
- पूर्व सरपंच वेणीराम जाट
- हाजी कल्लू मंसूरी, इदरीस गौरी, राहुल सुथार, आशुतोष टांक
- कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन
सामाजिक एकता का संदेश
यह आयोजन केवल एक व्यक्तिगत स्वागत नहीं था, बल्कि सभी धर्मों की एकता, सम्मान और बधाई देने की भारतीय परंपरा का प्रतीक था। कार्यक्रम के दौरान शांति, प्रेम और सौहार्द का संदेश प्रमुखता से सामने आया।