18 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में निशांत अग्रवाल पर हुए हमले को लेकर अग्रवाल समाज द्वारा उपखंड अधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां अग्रवाल समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अटल नगर में निवासरत निशांत अग्रवाल के साथ हुवे प्राणघातक हमले की शीघ्र कार्यवाही को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन के अवसर पर सुरेश फतहनगर,महेश गोयल,अरुण गर्ग, राजेश गोयल,श्याम गर्ग,संकेत बंसल, सुरेश समाधान, लोकेश गर्ग,संजय अग्रवाल,रवि अग्रवाल, किशन अग्रवाल, आयुष गोयल,गोपाल बंसल,गौरव बंसल, विष्णु अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

समाजजनों ने उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में निशांत अग्रवाल व उनके परिवारजन के साथ हुए हमले की कड़ी निंदा की तथा साथ ही प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों को निर्देशित करे कि वह स्थानीय पुलिस से किरायदारों का वेरिफिकेशन करवाए ताकि भविष्य में अन्य किसी व्यक्ति एवं परिवारजनों पर इस तरह की कोई दूसरी वारदात आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों द्वारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो और ऐसे लोगों पर लगाम लग सके।अग्रवाल परिवार के साथ हुई उक्त घटना से सभी समाजजनों की भावनाएं आहत हुई है और समाज जनों ने मांग है कि प्रशासन द्वारा अपराधी का पुराना रिकॉड की जानकारी लेकर जांच में शामिल किया जावे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles