16 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण में हो रही देरी एवं चिकित्सकीय सुविधाओं में सुधार हेतु युवा कांग्रेस-NSUI निम्बाहेड़ा ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

दिनांक : निंबाहेड़ा में यहां युवा कांग्रेस के प्रवक्ता राजु चारण ने बताया कि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रयासों से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में निम्बाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय के रूप में क्रमोन्नत करते हुए नवीन बहु मंजिला भवन निर्माण हेतु 55 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर निर्माण कार्य वर्ष 2023 के मई माह में भी शुरू हो गया था, कार्य पूर्ण करने की अवधि 6 माह थी। जबकि कार्य पूर्ण होने की अवधि से 9 माह ऊपर हो जाने के बावजूद जिला चिकित्सालय का निर्माणाधीन भवन आज भी उसी हालत में है जैसा वह वर्ष 2023 के नवंबर माह में था। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने से चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण का कार्य अटक सा गया है, जहां पूर्व में डेढ़ सौ से अधिक श्रमिक प्रतिदिन कार्य करते थे आज श्रमिकों की संख्या 10 से भी काम रह गई है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों सहित विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी जिसे अस्पताल की ओपीडी 2500 मरीज प्रतिदिन तक पहुंच गई थी। निम्बाहेड़ा अस्पताल में बढ़ी हुई चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ निम्बाहेड़ा क्षेत्र के साथ-साथ राजस्थान की भदेसर, डूंगला, बड़ीसादड़ी एवं छोटीसादड़ी तहसील के साथ-साथ मध्यप्रदेश के नीमच, जावद एवं मंदसौर तहसीलों के नागरिकों को भी हो रहा था परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है जिससे अस्पताल में गंदगी एवं दुर्गंध व्याप्त रहती है। आरएमआरएस के माध्यम से पूर्व में कार्य कर रहे प्रशिक्षित नर्सिंगकर्मियों को सत्ता परिवर्तन के बाद हटाकर आरएनआरएस द्वारा अप्रशिक्षित नर्सिंगकर्मियों सहित ऐसे ट्रेनी युवाओं को अस्पताल की बागडोर सौंप दी गई है जो ना तो तकनीकी रूप से दक्ष है और ना ही किसी आपात स्थिति को संभालने के योग्य हैं, इनके द्वारा होने वाली लापरवाहियों की जानकारी समय-समय पर मीडिया एवं अन्य सूत्रों के माध्यम से जनता को मिल रही है जिससे नागरिकों का विश्वास सरकारी अस्पताल से उठता जा रहा है।

एनएसयूआई पुर्व प्रदेश महासचिव रामकिशन चौधरी ने बताया कि निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण में हो रही देरी एवं अस्पताल में व्याप्त अन्य व्यवस्थाओ का सरकार संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देश चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़ सीएमएचओ एवं निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी को जारी किया जाए ताकि नवीन भवन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण हो सके एवं पुराने भवन में चल रहे जिला चिकित्सालय के संचालन में आ रही बाधाओं एवं अव्यवस्थाओं को समय रहते दूर किया जा सके।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आँजना, ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, जिला सचिव राजेश अस्तोलिया, विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, विधानसभा सचिव रतन मेघवाल, विधानसभा सचिव महेश मीना, मीडिया संयोजक शुभम् भीमावत, मिडिया सहसंयोजक देवीलाल धाकड़, ब्लॉक महासचिव नितेश आंजना, ब्लॉक सचिव विकास धाकड़, नगर उपाध्‍यक्ष देवीलाल कुमावत, नगर महासचिव दुर्गेश भराड़िया, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, ललित पहाड़िया, नगर सचिव सुरेश मीणा, पार्षद राजेश सांड, फाचर मंडल अध्यक्ष सरपंच विक्रम अहीर, टाई सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, अरनिया जोशी सरपंच गजेंद्र पालीवाल, डला सरपंच बाबूलाल धाकड़, अरनिया जोशी मंडल अध्यक्ष आजाद बापू जाट, ढोरिया मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह सोलंकी, केली मंडल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, पूर्व कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष कमलेश खटीक, गजेंद्र मेहता, अंकित जाट, बबलू शर्मा, जुगल धाकड़, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी, पूर्व जिला परिषद प्रत्याक्षी प्रदीप मदानिया, यशवंत सेन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला सचिव सोनू अहीर, रामलाल अहीर, आशीष टांक, अर्जुन धाकड़, समरथ रैगर, रामनारायण जाट, रोहित राठौर, अर्जुन टांक, राहुल सुथार, मुकेश कुमावत, कैलाश सालवी, एनएसयूआई नगर उपाध्यक्ष राघव लड्ढा, छात्र प्रतिनिधि भंवरसिंह शक्तावत, दीपक धाकड़, नवरत्न प्रजापत, सूरज मीणा, समीर मीणा, रोहन श्रीमाली, समकित जैन, भूपेन्द्र टांक, राजेंद्र मेघवाल, दीपक मीणा, रोहित मीणा, दिलीप धाकड़, अंकित धाकड़, दिनेश गायरी, ब्रिजेश धाकड़, नीलेश धाकड़, फरदीन खान, महिपाल सिंह भाटी, सूरज सालवी, बलराम धाकड़, करण जीनगर, मोहित राठौड़, आदित्य पहाड़िया, यश मंगनानी, हितेश भराड़िया, टाई सहकारी समिति अध्यक्ष यशवन्त धाकड़, विजय सिंह जाट, हरिकिशन माली, सुनील धाकड़, सत्तू धाकड़, नारायण माली, दिलखुश मीणा, बंशीलाल मीणा, मनीष धाकड़, कन्हैयालाल मेघवाल, मुकेश खटीक, युवा कांग्रेस जिलाप्रभारी प्रदीप मीणा, प्रदेश प्रवक्ता दीपक सिंह सोलंकी, ज़िला अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, बेगू विधानसभा उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल अहीर सहित पार्टी कार्यकर्ता आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles