10 C
Innichen
Wednesday, April 2, 2025

प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी युवा कांग्रेस

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने किया रोजगार मेले का पोस्टर विमोचन

निंबाहेड़ा, राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार दोपहर 3:00 बजे निंबाहेड़ा के पेच एरिया कांग्रेस कार्यालय पर रोजगार मेले के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिससे वे रोजगार से जुड़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

युवा कांग्रेस को अक्सर सड़कों पर जनविरोधी नीतियों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ प्रदर्शन करते देखा जाता है। लेकिन इस बार 2 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में युवा कांग्रेस एक अनूठी पहल करने जा रही है। “युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिलाएँगे रोजगार – बनाएंगे जवाबदार” के नारे के साथ यह भव्य रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश की विभिन्न निजी कंपनियों को आमंत्रित कर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन और चयन प्रक्रिया

युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आँजना ने बताया कि यह मेला युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर मूड और यशवीर शूरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी, जहां कोई भी बेरोजगार युवा अपनी काबिलियत के अनुसार रोजगार पा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा और आधार कार्ड के साथ आना अनिवार्य होगा। यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा और चयन प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू के बाद योग्य उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।

100 से अधिक कंपनियां देंगी रोजगार

ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट ने बताया कि इस रोजगार मेले में 100 से अधिक निजी कंपनियाँ भाग लेंगी। इनमें जेसीबी, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ, महिंद्रा, जस्ट डायल, एमआरएफ, पीवीआर जैसी कंपनियाँ शामिल होंगी। यह रोजगार मेला युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब की “नौकरी दो, नशा नहीं” पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के युवाओं को बेहतर करियर के अवसर मिल सकें। यह पहल राजस्थान में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसे अन्य राज्यों में भी विस्तार दिया जाएगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता

रोजगार मेले के पोस्टर विमोचन के दौरान चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राजसिंह झाला सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों के नेता और युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles