निंबाहेड़ा, राजस्थान — राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यशवीर शूरा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर निंबाहेड़ा पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उनका मेवाड़ी पगड़ी और कांग्रेस मफ़लर पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस कार्यालय पर स्वागत, युवाओं को किया संबोधित
पेच एरिया कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने यशवीर शूरा के साथ बांसवाड़ा संभाग प्रभारी राहुल खान, चित्तौड़गढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल और बड़ीसादड़ी विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा का आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशवीर शूरा ने कहा कि पंचायतीराज और स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को मजबूती से जीत दिलाने के लिए युवाओं को अभी से सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया।
पंकज शर्मा ने मनाया जन्मदिन
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना और यशवीर शूरा की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। उपस्थित पदाधिकारियों ने उन्हें केक व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
अन्य नेताओं ने भी रखे विचार
निंबाहेड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश सोनी और वर्तमान अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने की बात कही।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, लसड़ावन मंडल अध्यक्ष विक्रम अहीर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, साजन सोनी, कारुंडा मंडल अध्यक्ष गुलाब धाकड़, जिला उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी, महासचिव सुनील धाकड़, राजेश अस्तोलीया, NSUI के पूर्व पदाधिकारी संजय उपाध्याय, विशाल वर्मा, नगर अध्यक्ष रोहित जाजू, जिला सचिव सोनू अहीर, आशीष अग्रवाल, रतन मेघवाल, विकास धाकड़, शुभम भीमावत, किशोर शर्मा, दीपक धाकड़, भंवर सिंह शक्तवात, अनिल प्रजापत, राजेश चारण, कारू आँजना, इन्द्रमल बारेठ, समरथ रेगर, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, दिलकुश मीणा, विकी चोपड़ा, अशोक डांगी, रवि नगारची, ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।