निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को रंगो के पर्व होली एवम् धुलंडी के अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवम् चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब ने पेच एरिया कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, एवम कार्यकर्ताओं के साथ पेच कार्यालय से होते हुए, डाक बंगला रोड, नवाब गंज, मोती बाजार,बालाजी मंदिर सब्जी मंडी,द्वारकाधीश मंदिर,नगर पालिका कार्यालय,रेलवे स्टेशन रोड,परिणय रिसोर्ट पुराना बस स्टैंड इत्यादि मार्गों से होते हुए नगरवासियों के साथ होली खेलते हुए पुनः पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी आंजना ने नगर में स्थित बालाजी मंदिर एवम् द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर क्षेत्र में सुख समृद्धि,शांति,आपसी सौहार्द एवम् भाईचारा बना रहे की कामना करते हुए प्रार्थना की। कांग्रेस प्रत्याशी आंजना नगर के उक्त मुख्य बाजारों और मार्गों पर क्षेत्रवासियों से आत्मीयतापूर्वक मिलकर गुलाल लगाकर होली एवम् धुलंडी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पत धाकड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, एवम् ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष एवम् युवा उद्योगपति पूरण आंजना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन,जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण,मीडियाकर्मी एवम् गणमान्यजन उपस्थित थे।


