पिछले 10 वर्षों के शोषण का हिसाब प्रत्येक मतदाता लेगाआंजना
निंबाहेड़ा : लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किसान केसरी उदय लाल आंजना की जन दर्शन यात्रा शनिवार को प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं। यहां आंजना को आम जन का अपार जन समर्थन मिलता दिखाई दिया। जनता ने किसान नेता आंजना का धूमधाम से स्वागत अभिनंदन किया।
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन गांवों में जनसंपर्क करते हुए उदयलाल आंजना ने आम जन को सम्बोधित किया आंजना ने कहा कि सांसद महोदय के 10 वर्ष के कार्यकाल में किसान भाईयों का शोषण तो हुआ ही है साथ ही युवाओं और बेरोजगारों की भी दुर्गति हुई है चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। जनता द्वारा दो बार अवसर प्रदान करने पर भी सांसद महोदय ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया,चाहे पर्यटन क्षेत्र हो,चाहे रोज़गार के लिए नए आयाम का विषय हो या किसान भाईयों की समस्याओं का मुद्दा हो हर मुद्दे पर भाजपा राज फैल हुआ है। इस राज में लोगों के दुख दर्द दूर होने के बजाए और अधिक बढ़ गए हैं। इन 10 वर्षों के शोषण का हिसाब पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कर इनसे लेगी और इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण रूप से समर्थन देकर आम जनता का राज स्थापित करेगी।
प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने बताया कि किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना शनिवार को प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सिद्धपुरा, गंधेर, बोरी, वीरावली, सेमलापुर, मंडावरा, पानमोड़ी, जाजली, मंगरोडा, बेड़मा, डाबड़ा, अचलावदा, वरमंडल, सुहागपुरा, बसाड़, अवलेश्वर, मानपुरा, झासडी, बागवास एवं सदर बाजार प्रतापगढ़ में आम जनता से रूबरू हुए और लोकसभा चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसम्पर्क के दौरान आंजना ने क्षेत्र में स्थित देव स्थानों पर दर्शन कर माथा टेका और क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की प्रार्थना की।
प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत ने बताया कि भाजपा राज के पिछले 10 वर्षों में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है। भ्रष्टाचार चरम पर है। हर वर्ग इस शासन से दुखी हो चुका है। अब की बार बदलाव की बयार है,मेवाड़–कांठल की जनता तैयार है।
जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यगण, विभिन्न गांवों के सरपंचगण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।


