क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र वासियों की समस्याओं के लिए समर्पित रहूंगा– आंजना
निंबाहेड़ा : लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किसान केसरी उदय लाल आंजना की जन दर्शन यात्रा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन गांवों में जनसंपर्क करते हुए उदयलाल आंजना ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ लोक सभा क्षेत्र के विकास के लिए मै पूरी तरह समर्पित रहूंगा साथ ही क्षेत्र वासियों एवं किसान भाईयों की समस्याओं के लिए दिल्ली में चित्तौड़गढ़ की आवाज बुलंद रखूंगा। पूरे लोकसभा क्षेत्र में मै घूम रहा हूं हर जगह देखने को मिल रहा है की क्षेत्रवासी पिछले 10 वर्ष के कुशासन से परेशान हो चुके हैं। छोटी छोटी समयायाओं की भी भाजपा राज में सुनवाई नहीं हो रही है। कमीशन खोरी हर जगह व्याप्त हो चुकी है। आम जन इस भाजपा राज से निजात पाना चाहता है। इनका सत्ता का खुमार उतारना चाहता है। इस बार जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह जीत हर मतदाता की जीत होगी।
पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सामरी,पाटनिया,भालुंडी,भदेसर, अरनिया पंथ,नाहरगढ़,जालमपुरा, कन्नौज,सेमलिया,सुखवाडा,सहनवा,चिकसी,देवरी,सावा,धीरजी का खेड़ा एवं शंभूपुरा में दौरा कर आम जनता से रूबरू हुए हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का आह्वान किया। किसान नेता आंजना को प्रत्येक गांव में भरपूर समर्थन मिला ग्रामवासीयों ने आंजना का जोरदार स्वागत अभिनंदन करते हुए लोकसभा चुनाव में विजयी श्री का आशीर्वाद देने का संकल्प लिया। जनसम्पर्क के दौरान आंजना ने क्षेत्र में स्थित देव स्थानों पर माथा टेका और क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की प्रार्थना की। जनसंपर्क के दौरान सामरी गांव के किसान साथियों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी आंजना ने गांव में ट्रैक्टर भी चलाया।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी एवं उदय लाल आंजना के प्रति सकारात्मक एवं उत्साही माहौल है।लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र में आंजना जी को जनता का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। कांग्रेस पार्टी एवं आंजना जी को जीत दिलाने के लिए सभी मतदाता तैयार हैं।

जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी सहित चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यगण, विभिन्न गांवों के सरपंचगण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।


