-3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

किसान का दर्द किसान ही जानें,भ्रष्ट नेता क्या पहचाने– आंजना

निंबाहेड़ा : लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किसान केसरी उदय लाल आंजना की जन दर्शन यात्रा बुधवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं।

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं से मुलाकात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आंजना ने कहा कि एक किसान का दर्द किसान ही समझ सकता है मै अपने आपको खुशनसीब मानता हूं की भगवान ने मुझे किसान परिवार में जन्म दिया किसान की हर पीड़ा को मै महसूस करता आया हूं भ्रष्ट नेता किसान भाईयों की पीड़ा को किसान भाईयों की समस्याओं को नहीं समझ सकता है।यदि इस बार लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता मुझे सेवा का अवसर देती है तो मैं किसान भाईयों की समस्याओं को दूर करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा साथ ही हर वर्ग के लिए सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करूंगा।

पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी नेता उदय लाल आंजना ने बुधवार को चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गिलुण्ड,घटियावाली,सोनगर,पलका, ऐराल,बस्सी,नेतावल गढ़ पछली, केलझर, सेमलपुरा, विजयपुर, नगरी,अमरपुरा, अवलहेड़ा, उदपुरा, घोसुंडी में जनसंपर्क किया और आम मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिए आशीर्वाद मांगा।क्षेत्र की समस्त आम जनता ने इस बार लोकसभा चुनाव में परिवर्तन करने का संकल्प लेते आंजना को विजय श्री दिलाकर दिल्ली भेजने का प्रण लिया। जनसम्पर्क के दौरान आंजना ने क्षेत्र में स्थित देव स्थानों पर माथा टेका और क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की प्रार्थना की।

चितौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी ने बताया कि आठों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी उदय लाल आंजना के प्रति उत्साह का वातावरण बना हुआ है आम जनता बदलाव चाहती है सांसद महोदय के दस वर्ष के कार्यकाल में पूरे लोकसभा क्षेत्र में कोई विकास के कार्य नहीं हुए हैं। आंजना को गांव गांव में अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है जिससे पता चलता है कि क्षेत्र की जनता ने इस बार के लोकसभा चुनाव में किसान नेता उदय लाल आंजना की जीत सुनिश्चित कर दी है।

जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन,ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण,मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यगण, विभिन्न गांवों के सरपंचगण,कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles