निम्बाहेड़ा : चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी उदयलाल आंजना का जनदर्शन यात्रा के दौरान आम मतदाताओं से मुलाकात का दौर बदस्तूर जारी है। बुधवार को जनदर्शन यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने चितौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव खोड़ीप, मोरवन, नन्नाणा, पालोद, बिलोदा, गरदाना, अरनेड़, आसावरा, करेड़िया, ईडरा, आकोलागढ़, नेगड़िया, नपावली, नंगावली, चिकारड़ा, लोठियाना, भाटोली गुजरान, संगेसरा, नाड़ाखेड़ा, मंगलवाड़ एवं वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कलवल गांव में चुनावी दौरा कर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से आशीर्वाद स्वरूप मतदान का समर्थन मांगा। सभी गांवों में आम जनता ने उदयलाल आंजना का आत्मीय स्वागत अभिनंदन करते हुए लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने का भरोसा दिलाया।

बड़ीसादड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे बद्रीलाल जाट ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याक्षी उदयलाल आंजना को चित्तौड़गढ़ लोकसभा के सभी क्षेत्रों में जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। समस्त मतदाता एक स्वर में “बदलाव की बयार है मेवाड़ कांठल तैयार है” का नारा बुलंद कर रहे है जो अभूतपूर्व है।

जाट ने कहा कि आंजना किसान के बेटे हैं इसलिए वह किसानों के दुख दर्द एवं आवश्यकताओं को अन्य लोगों से ज्यादा गहराई से समझते हैं और यदि आंजना सांसद निर्वाचित होकर देश के संसद में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं तो यहां के किसानों की आवाज सीधे दिल्ली के कानों में गूंजेगी जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को होगा। जाट ने कहा कि संपूर्ण किस वर्ग आंजना के साथ खड़े होकर आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराकर भारी मतों से किसान नेता उदय लाल आंजना को विजयी बनाने को आतुर है।

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।


