निम्बाहेड़ा : चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना की जनदर्शन यात्रा का रथ रविवार को भींडर-वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा। उदयपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने बताया कि जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना वल्लभ नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव टूस डांगीयान, बाठेड़ा कॅला, नान्दवेल, अडिन्दा, माल की टूस, रामज, गुपड़ी, परमदा, दरोली, कुराबड़, जगत, मजावड़ा, गुड़ली, मोड़ी, बम्बोरा, बाठेड़ा खुर्द, सवना में देवतुल्य जनता से रूबरू हुए और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी श्री दिलाने के लिए आशीर्वाद मांगा। बड़ी संख्या में उपस्थित आम मतदाताओं ने आंजना को अभूतपूर्व समर्थन देते हुए 10 वर्षों के कुशासन को खत्म करके किसान पुत्र आंजना को बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लिया।

पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि वर्तमान सांसद महोदय के 10 वर्षों के कार्यकाल से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है सांसद महोदय की कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिस के दम पर वो आम जनता के सम्मुख जाकर उनसे वोट मांग सके, जबकि आंजना सदैव हर परिस्थिति में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते आए हैं। आंजना द्वारा किसान वर्ग सहित हर वर्ग के लिए किए गए विकास कार्यों को जनता भूली नहीं है इस बार के लोकसभा चुनाव में भी आंजना को जनता का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त होगा और वह क्षेत्रवासियों के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे।

जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ भींडर-वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।


