13 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

राजस्थान टीम में खेलकर निंबाहेड़ा लोटे शोयब खान का निकला भव्य जुलूस

जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने किया स्वागत

निंबाहेड़ा : उदय एकेडमी निंबाहेड़ा के फुटबॉल खिलाड़ी शोयब खान के ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम से खेल कर निंबाहेड़ा लौटने पर खेल प्रेमियों द्वारा बैंड-बाजों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस निंबाहेड़ा के मुख्य बाजारों में होता हुआ पेच परिसर स्थित जिला फुटबाल संघ के कार्यालय में पहुंचा। बाजार में कई जगह खेल प्रेमियों ने शोयब खान को माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

जिला फुटबाल संघ कार्यालय पर अध्यक्ष पूरण जी आंजना ने शोएब को ओपरणा ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी एवं उसके पिता रफीक खान व परिवारजनों को बधाई दी। इस मौके पर जुलूस के साथ आई शोयब की दादी जी व वरिष्ठ फुटबॉल प्रेमियों ने नगर व जिले में फुटबॉल खेल को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए पूरण जी आंजना का माल्यार्पण कर आभार जताया।इस अवसर पर उपस्थित जिला फुटबाल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख, सचिव फैसल खान आदि ने भी शोयब खान को ओपरणा ओढ़ाकर माल्यार्पण कर बधाई दी। शोयब खान ने जिलाध्यक्ष पूरण जी आंजना से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर कन्हैयालाल धाकड़,धीरज नगरिया,आदित्य पहाड़िया, राघव लड्डा,आबिद खान ठेकेदार, मोहम्मद रफीक मंसूरी, इमरान खान इमली,हाजी बाबू खान,मोहम्मद हुसैन,मोहम्मद रजाक मेव, छोटे खा बैंड वाले, मुसीब, रजाक खा,आज़ाद बा,मोहम्मद शफी खान, इफ्तिखार अहमद,मंसूर भाई, समीरा भाई नीमच, रईस उस्ताद, मोहम्मद हुसैन भाईजान,फरदीन खान, शोएब खान, युवराज खटीक, फरहान मेव,सलमान मंसूरी, अब्बास मेव,शाहनवाज पठान,अर्जुन पीरा,अयान पठान, हरिकिशन माली,सुफियान लाला, नावेद खान, इमरान खान, सलमान सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व गणमान्यजन उपास्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles