बेगूं क्षेत्र में आंजना का हुआ जोरदार स्वागत, हर वर्ग के मतदाताओं का आंजना को मिल रहा समर्थन
चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बेगू विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। क्षेत्रवासियों में आंजना के प्रति खासा उत्साह देखा गया। कांग्रेस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आंजना ने शुक्रवार को बेगूं विधानसभा क्षेत्र के गांव बिछोर, तेजपुर, खेड़ी, माधोपुर, नन्दवाई, अनोपपुरा, मंडावरी, मेघपूरा, डोराई, दोलतपुरा, सेमलिया, धामंचा, कल्याणपुरा, चेची, रामपुरिया, गोविंदपुरा, रायता, आवंलहेड़ा, ठुकराई, सामरिया, सुवाणिया, काटुंदा, जयनगर में सघन जन सम्पर्क कर आम मतदाताओं से आत्मीय मुलाकात की एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन की अपील की।आंजना की अपील पर हर वर्ग के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में आंजना को पूर्ण समर्थन का भरोसा देते हुए चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी दिलाने का संकल्प लिया। जन दर्शन रथ यात्रा के दौरान आंजना ने भगवान श्री गणेश जी मंदिर और जोगणिया माता जी के मंदिर में दर्शन करके लोकसभा चुनाव में सफल होने का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी उदयलाल आंजना को गांव-गांव ढाणी ढाणी में हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है विशेषकर किसानों, युवाओं एवं महिला वर्ग में आंजना को लेकर जबरदस्त उत्साह है। समस्त मतदाताओं ने 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में पूंजीवाद को बढ़ावा देने के स्थान पर किसान के बेटे का साथ देने का मन बना लिया है यह किसान केसरी संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के हर एक किसान की आवाज बनेगा और प्रत्येक किसान भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
जनदर्शन रथ यात्रा के दौरान आंजना के साथ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधिगण एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।


