14 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

सहकारिता मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में 1 करोड़ 80 लाख रू की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह हुआ आयोजित

सहकारिता मंत्री आंजना ने विभिन्न मदों के अन्तर्गत नवीन भवन, प्रार्थना सभा हाॅल, बास्केट बाॅल, टेनीस मैदान एवं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता भवन एवं खेल मैदान कार्यो का किया लोकार्पण

निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को नगर के स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 1 करोड़ 80 लाख रू की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह एवं 67 वी जिला स्तरीय (17/19 वर्ष) छात्रा फुटबाॅल प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ आयोजित।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की तथा पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, पार्षद राजेश सांड, शमशु कमर, भानुप्रताप सिंह, नितेश लोठ, मुकेश मेघवाल, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, मण्डल अध्यक्ष जीवन आंजना, अधीवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, शोभालाल जाट, बाबु खा मेव, ज्ञानचंद पालेचा एवं चांदमल सोणावा विशिष्ठ अतिथि थे।

प्रारम्भ में सहकारिता मंत्री आंजना एवं अतिथियों की विद्यालय की परम्परा अनुसार अगुवाई की तत्पश्चात मंत्री आंजना ने स्वामी विवेकानंद जी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल परिवार द्वारा मंत्री आंजना एवं अतिथियों का बुके भैटकर व साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

सहकारिता मंत्री आंजना ने विभिन्न मदों के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में विकास कार्यो का शिलान्यास किया जिसमें समग्र शिक्षा पी.ए.बी. नाबार्ड आर.आई.डी.एफ.25 के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में 130.58 लाख रू की लागत से प्री पाइमरी नवीन भवन का लोर्कापण, वर्ष 2018-19 में डी.एम.एफ.टी योजनान्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में 29.98 लाख रू की लागत से नवीन प्रार्थना सभा हाॅल कार्य का लोकार्पण, वर्ष 2018-19 में डी.एम.एफ.टी योजनान्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में 9.08 लाख रू की लागत से बास्केट बाॅल निर्माण एवं डी.एम.एफ.टी योजनान्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में 11 लाख रू की लागत से टेनीस बाॅल निर्माण इत्यादि विकास कार्यो का लोकार्पण कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को समर्पित किया।

मंत्री आंजना ने कहा छात्र और छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी छात्रों और छात्राओं को जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिए सपने अवश्य देखने चाहिए और अपनी मंजिल अवश्य निर्धारित करनी चाहिए ताकि मंजिल को ध्यान में रखकर सपने को साकार कर सकें।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में अनवरत विकास कार्य किये जा रहे है जिसमें निम्बाहेड़ा छोटीसादडी क्षेत्र में संचालित राजकीय विद्यालयों को राप्रावि से उप्रावि, राउप्रावि से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से राबाउमावि एवं रामावि से राउमावि में क्रमोन्नत करवाकर शिक्षा को बढ़ावा दिया है।

मंत्री आंजना ने शिक्षा के लिए आमजन को प्रेरित करने पर जोर दिया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है। मंत्री आंजना ने अपने अनुभव से उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हे प्ररित किया। मंत्री आंजना इस तरह लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़े तथा इसी तरह अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे। मंत्री आंजना ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभाओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकगण, छात्र छात्राए, अभिभावकगण एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अनिल सोमाणी ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles