निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार कों उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत फाचर अहीरान में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर कार्यो एवं व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं मैं आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पंचायत वासियो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया तथा अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित अपने अपने कार्य कराए। सहकारिता मंत्री आंजना के शिविर स्थल पहुचने पर ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राजस्थान सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत कैंप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को एक नियत दिन से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों कोे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड को सौपे।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, सरपंच फाचर अहीरान विक्रम अहिर, देवीलाल शर्मा, रामेश्वरलाल अहिर, श्यामदास बैरागी, जीएसएस अध्यक्ष मोहनलाल अहिर, उपाध्यक्ष नंदकिशोर अहिर, मोतीलाल अहिर, निर्भयराम जाट, तीरतमल अहिर, मदनलाल अहिर, सोनु अहिर, विक्रम अहिर, संग्राम अहिर, गोतम अहिर, निलेश अहिर, संजय अहिर, लछीराम डांगी, प्रेम डांगी, कमल अहिर, अभिषेक प्रजापत, अभिषेक अहिर, भूरालाल अहिर, जगदीश अहिर, विकास अहिर, देवराज अहिर, पप्पु शर्मा सहित बड़ी संख्या में सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामवासी उपस्थित थे।