निंबाहेड़ा: निंबाहेड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहरलाल विराणी के सोमवार को निधन के बाद राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित कांग्रेस नेताओं ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। कांग्रेस पार्टी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों का सैलाब
पूर्व पालिकाध्यक्ष विराणी के देहावसान पर उनके निवास सिंघवी मोहल्ला (जैन मंदिर के पास) पर शोक संतप्त माहौल देखा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके पार्थिव शरीर को पार्टी ध्वज से सम्मानित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
“1973 से 52 वर्षों का संबंध, उन्होंने मुझे स्नेह और दिशा दी” – आंजना
मोक्षधाम में आयोजित शोक सभा में आंजना ने कहा, “मेरा उनसे सन 1973 से गहरा आत्मीय संबंध था, जो आज तक लगातार बना रहा। उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई जैसा स्नेह दिया और सामाजिक जीवन में मेरी दिशा और सहायता की। वे कांग्रेस के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहे।”
कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामगोपाल वैष्णव, वरिष्ठ नेता गोपाल नरेडी, शोभाराम जाट, वीरेंद्र बोडाना, अशोक खेरोदिया, बाबूलाल आंजना, नरेश राजौरा, अशोक जैन, महेश काबरा, राजेश सांड सहित अनेक कांग्रेसजन, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, नगर के प्रबुद्धजन व समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विराणी जी के निधन से पूरे समाज को गहरा आघात लगा है। उनका योगदान और समर्पण हमेशा याद किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के लिए उनकी सेवाएं अमूल्य रही हैं। उनके परिवार और समर्थकों को इस दुःख की घड़ी में संबल मिले। क्या उनके सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कोई विशेष योजना बनाई जाएगी? German news in Russian (новости Германии)— quirky, bold, and hypnotically captivating. Like a telegram from a parallel Europe. Care to take a peek?